तहरीर ....मुंशी प्रेमचंद की (2004)
द्वारा
गुलजार
गुलजार साहब ने 27 शानदार एपिसोड निर्देशित किए तहरीर के । प्रेमचंद को इससे बेहतर श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती । पंकज कपूर, सुरेखा सीकरी, अमृता सुभाष , वृजेश हिरजी, रघुबीर यादव आदि ने अपना फन दिखाया है । प्रस्तुत हैं उसकी सिलसिलेवार लिस्ट -
1.गोदान -12 एपिसोड़
2.निर्मला-6 (आधी कहानी)
9 लघु कहानियाँ -
ईदगाह
कफन
ज्योति
सवा सेर गेहूं
पूस की रात
ठाकुर का कुआं
नमक का दारोगा
हज्ज ए अकबर
बूढ़ी काकी
गोदान, निर्मला, कफन, पूस की रात तो एकदम कमाल के हैं ।
Comments
Post a Comment