चमन बहार 2020
डायरेक्टेड बाय
अपूर्व धर
(#netflix)
जीतू भैया एकदम देसी आदमी है । गाँव के किसी भी रोल में फिर बैठता है । पंचायत में भी बढ़िया काम किया था । यहाँ पर एक पान-सिगरेट की दुकान खोल कर बैठा है । दुकान के ठीक सामने एक बड़े इंजीनियर साहब रहने आ जाते हैं । उनकी एक रूपवती कन्या है जो अभी स्कूल में ही पढ़ती है । जीतू भाई को उससे प्यार हो जाता है । इधर दुकान चल निकलती है । कस्बे के सारे नेता-उठाईगीरे सरीखों का वहाँ पर जमावड़ा है । पर प्यार सब चौपट कर देता है । हमेशा की तरह ।
चमन बहार एक मज़ेदार फिल्म है । हालांकि इसमे सिटियाबाजी और छेड़ाछेड़ी को लेकर संवेदनशीलता थोड़ी कम बरती गयी है । फिर भी देखिये , डैडी ...मज़ा लीजिये .....
Comments
Post a Comment